गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बस सेवा संचालन समिति ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार, इलेक्ट्रिक बसों से प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रीगण के लिए मासिक सीजन टिकट यानि एमएसटी की सुविधा जल्द ही उपलब्ध की जाएगी।
इस नई सुविधा को लेकर संचालन समिति ने बताया कि एमएसटी तीन प्रकार के होंगे। पहला प्रकार उन निर्धारित रूट्स के लिए होगा जहाँ पर इलेक्ट्रिक बस सेवा उपलब्ध है, दूसरा किसी भी मार्ग के लिए और तीसरा ओपन कार्ड के लिए। निर्धारित रूट्स के लिए एमएसटी से यात्रीगण सीधे निर्धारित मार्ग पर जा सकेंगे, जबकि किसी भी मार्ग के लिए एमएसटी से यात्रा करने की स्वतंत्रता होगी। ओपन कार्ड से यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा कर सकेंगे।
इस नई सुविधा के लाभों के बारे में जानकर यात्रीगण बहुत खुश हैं। इससे उन्हें हर दिन टिकट खरीदने की परेशानी से राहत मिलेगी, साथ ही आर्थिक सहायता भी होगी। एक बार एमएसटी बन जाने के बाद यात्रीगण इन्हे तय समय सीमा के बाद नवीकरण करा सकते है, जिससे यात्रीगण को और भी बेहतर सुविधा मिलेगी।