गोरखपुर के दुर्गेश मौर्य 'अंकुर' को बड़हलगंज में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान गोरखपुर की एक निजी संस्था द्वारा आयोजित समारोह में सांसद कमलेश पासवान द्वारा प्रदान किया गया।
दुर्गेश इंडियन पोट्री हाउस के नाम से अपनी संस्था चलाते हैं जो गोरखपुर के साथ ही पूर्वांचल के तमाम नवांकुर कवियों को एक मंच देने का कार्य करती है। पिछले 3 वर्षों में, उनकी संस्था ने हजारों नए कलमकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया है।
दुर्गेश गोरखपुर के रहने वाले हैं। उनका यूट्यूब चैनल 'इंडियन पॉटरी हाउस' भी साहित्य के क्षेत्र में बड़ी मौजूदगी रखता है।
दुर्गेश मौर्य 'अंकुर' ने इस सम्मान पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें प्रेरणा देगा और वे आगे भी साहित्य के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को साहित्य और कला के प्रति प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है।