![]() |
सहजनवा के सेक्टर 22 में अवैध तरीके से संचालित होटलों पर गीडा ने नोटिस जारी किया, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई। |
सहजनवा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने गीडा के सेक्टर 22 में अवैध रूप से संचालित होटलों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि 15 दिन के अंदर इन होटलों के संचालकों से जवाब मांगा जाएगा और तय समय सीमा के बाद गंभीर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सेक्टर 22 के ट्रांसपोर्ट नगर में दर्जनों होटल मानकों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन होटलों के बोर्ड पर भूखंड संख्या नहीं लिखी है और बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य किया जा रहा है। खासकर होटल साईं ग्रेड में बिना मानकों के पांच से छह मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।
जब इस स्थिति के बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा गया तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला। हालांकि, जब यह मुद्दा मीडिया में प्रमुखता से उठा तो अधिकारी जागे और अवैध होटलों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई गई। गीडा के एसीओ ने कहा कि सभी होटलों की जांच शुरू कर दी गई है और नोटिस जारी किए गए हैं।
होटल व्यवसायियों पर अनैतिक कार्य और धोखाधड़ी का आरोप लगा है और पुलिस प्रशासन और तहसील के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। होटल व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है और उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी किस हद तक निभाते हैं और होटल व्यवसायियों पर किस तरह की कार्रवाई होती है। प्रशासन की कार्रवाई पर आगे की अपडेट पर नजर रहेगी।