केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर क़्वालिटी इंडेक्स 2024 में गोरखपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11वें स्थान से छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पिछली बार 169 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहे गोरखपुर ने इस बार 191.5 अंक हासिल कर अपनी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार किया है।
इस साल की रैंकिंग में 197 अंकों के साथ फिरोजाबाद पहले स्थान पर रहा। अमरावती और झांसी क्रमश: 195 और 193.5 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। गोरखपुर महज 6.5 अंकों से पहले स्थान से चूक गया। गोरखपुर नगर निगम ने 198 अंक का दावा किया था, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण मानकों पर अंक कटने के कारण शहर 191.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा। इलेक्ट्रिक वाहनों की कमी और सिक्स लेन व फोर लेन परियोजनाओं जैसे बड़े निर्माण कार्यों के कारण कुछ अंक काटे गए, जिसके कारण गोरखपुर टॉप 3 में जगह नहीं बना सका।
रैंकिंग के प्रमुख मापदंडों में सड़क व पक्कीकरण कार्य, कूड़ा निस्तारण व्यवस्था, मैकेनिकल स्वीपिंग को बढ़ावा, ग्रीन बेल्ट व पर्यावरण संरक्षण, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना और मियावाकी पद्धति से वनरोपण शामिल हैं।
स्वच्छ वायु मिशन के तहत गोरखपुर को पिछले तीन वर्षों में कुल 116.32 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसमें से 86 फीसदी का उपयोग नगर निगम ने किया है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों की कमी और चल रहे निर्माण कार्यों के कारण गोरखपुर इस बार टॉप 3 में नहीं आ सका। हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि 2025 में नगर निगम और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा।
गोरखपुर की इस प्रगति से शहरवासियों को गर्व है और भविष्य में और सुधार की उम्मीद है।